The Reserve Bank of India (RBI) has placed restrictions on the City Co-operative Bank and limited withdrawals to Rs 1,000 per account. The bank has also been barred from granting loans, making investments, creating fresh liabilities or dealing with its assets in any way.
कैश की समस्या के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मुंबई के को-ऑपरेटिव बैंक पर एक हजार रुपए से अधिक नहीं निकाले जाने की पाबंदी लगा दी है... को-ऑपरेटिव बैंक में जिस भी उपभोक्ता का खाता है वह वहां से 1000 रुपए से अधिक नहीं निकाल सकता है...